आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव में यादवों को लुभाने के लिए भाजपा ने कोशिश तेज कर दी है। चुनाव से पहले मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी दिए जाने के बाद अब बीजेपी ने उनका पूरा इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां गुडौरा मैदान में आयोजित यादव महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भाई-भाई है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में खत्म हुआ सीएम पद का संस्पेस, भाजपा ने मोहन यादव को सौंपी कमान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भाई-भाई हैं। मुझे बुलाया जाएगा, मैं आता रहूंगा। जिनके पेट में दर्द होता है तो होता रहेगा। भाजपा की सरकार चित्रकूट को भी तीर्थ स्थल बनाएगी। आधा चित्रकूट उत्तर प्रदेश और आधा चित्रकूट मध्य प्रदेश में आता है। दोनों सरकारें मिलकर इस तीर्थ स्थल पर काम करेंगी।
यह भी पढ़ें- लोन देने में संकोच न करें बैंक, लाभार्थी को ट्रेनिंग दिलाएगी सरकार: CM योगी
इस दौरान मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई शुरुआत सबसे पहले अखिलेश यादव ने दी थी। सीतापुर के विधायक को नस्ते नाबूत कर दिया और अपने ही परिवार को ही दबाया है। सीएम मोहन ने उत्तर प्रदेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये देश का ऐसा प्रदेश है जहां ‘जय यादव जय माधव’ में सब कुछ आ जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से विशेष लगाव है, क्योंकि उनके परिवारजन आजमगढ़ के थे।