दूसरे चरण में 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी, UP में 62.30% मतदान, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक मत पड़े

दूसरे चरण का मतदान
चेन्नई के एक बूथ पर अपनी बारी के इंतजार में लाइन में खड़े मतदाता।

आरयू वेब टीम। 

गुरुवार की सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए देशभर की 95 लोकसभा सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे संपन्‍न हो चुका है। इसके अलावा देश के कुल 12 राज्यों में से यूपी की आठ लोकसभा सीट, तमिलनाडु की 37, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की दस, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, जम्मू-कश्मीर की दो और मणिपुर व पुडुचेरी की एक-एक लोकसभा सीट पर मतदान छोटी-मोटी घटनाओं और ईवीएम के खराबी की शिकायतें आने के बीच पूरा हो चुका है।

वहीं शाम छह बजे मतदान संपन्‍न हो जाने पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्‍वर लू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दूसरे चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 62.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो पिछली बार के लोकसभा की तुलना में करीब 0.5 प्रतिशत अधिक रही।

नीचें देखें यूपी की किस लोकसभा सीट पर पड़े कितने प्रतिशत वोट-

दूसरी ओर आज शाम पांच बजकर 40 मिनट पर चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सभी राज्‍यों के मतदान प्रतिशत के अनुसार यूपी में मतदान का ये आंकड़ा 58.12 प्रतिशत तक पहुंचा था। जबकि सबसे अधिक मतदान आज पश्चिम बंगाल में हुआ यहां पांच बजकर 40 मिनट तक ही 75.27 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी। जबकि मतदान के 20 मिनट उस समय तक बाकी थे।

इसके अलावा असम में 73.32, बिहार में 58.14, छत्‍तीसगढ़ में 68.70, जम्‍मू-कश्‍मीर में सबसे कम 43.37 प्रतिशत, कर्नाटका में 61.80, महाराष्‍ट्र में 55.37, मणिपुर में 74.69, ओडि़सा में 57.41, पांडुचेरी में 72.40, तमिलनाड़ में 61.52 प्रतिशत जबकि सभी राज्‍यों के वोट मिलाकर 61.12 फीसदी वोट पड़ चुके थे। हालांकि मतदान का 20 मिनट समय बचा होने के चलते सभी राज्‍यों के वोटिंग के इन प्रतिशतों में वृद्धि की पूरी संभावना थी।

दूसरी ओर आज मतदान के दौरान कई दिग्‍गज नेताओं की साख ईवीएम में मतदाताओं ने कैद कर दी है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, भाजपा नेता हेमा मालिनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर, डीएमके के दयानिधि मारन समेत कई अन्‍य दिग्गज भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 15.8 करोड़ मतदाताओं के लिए कुल 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: EVM में खराबी और हिंसा के बीच देश की 91 सीटों पर मतदान संपन्‍न, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

वहीं मतदान में अधिकतर जगाहों पर सुबह से ही वोटरों में उत्‍साह देखने का मिला। हालांकि कई जगाहों पर ईवीएम में दिक्‍कत आने पर मतदान या तो समय से शुरू नहीं हो सका या फिर बीच में उसे रोकना पड़ा। जिसके चलते मतदाता नाराजगी भी जताते हुए देखे गए।

ऐसी शिकायतें मतदान के शुरूआती दौर में तमिलनाडु, असम, उत्‍तर प्रदेश व महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्‍यों से भी आती रही।। महाराष्ट्र ईवीएम में खराबी के कारण सोलापुर के शास्त्री नगर में बूथ संख्या 217 पर अस्थायी रूप से मतदान रुक गया था। वहीं उत्‍तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट के गोवर्धन ब्लॉक के गंथोली गांव में बूथ संख्या 46 के बाहर लोगों की कतार सुबह से ही लगी रही, लेकिन ईवीएम की खराबी के कारण यहां समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका था।

यह भी पढ़ें- EVM की गड़बड़ी व दलित को वोट देने से रोकने पर भड़कीं मायावती ने दिया बड़ा बयान, समर्थकों से भी की ये खास अपील

ओडिशा में भी ईवीएम की खराबी के कारण बोलनगीर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ 261 और 263 पर मतदान प्रक्रिया रुक गयी थी। दूसरी ओर भागलपुर लोकसभा सीट के नारायणपुर गांव के बूथ संख्या 14 में ईवीएम में खराबी की शिकायत आयी।

इससे पहले दोपहर तीन बजे तक यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 38.94 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। वोटिंग की गति को देखकर शाम तक लगभग 70 प्रतिशत तक मतदान होने की उम्‍मीद जतायी जा रही थी। हालांकि आंकड़ा वहां तक नहीं पहुंच सका।

वहीं वोटिंग के शुरूआती दौर की बात की जाए तो तमिलनाडु में पूर्वान्‍ह 11 बजे तक 30.62 फीसदी मतदान हुआ। वहीं असम में पूर्वान्‍ह 11 बजे तक 26.39 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 26.2 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में पूर्वान्‍ह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत व बिहार में 31.62 फीसदी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इसके अलावा मणिपुर में भी पूर्वान्‍ह 11 बजे तक 32.18 व पश्चिम बंगाल में 33.45 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण में यूपी की इन आठ लोकसभा सीटों पर गुरुवार को होगा मतदान, जानें खास बातें

दूसरी ओर मतदान शुरू होने के कुछ घंटें बाद से ही छिटपुट हिंसा की घटनाओं की खबरें आनी भी शुरू हो गयी थी। पश्चिम बंगाल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

दो सीटों पर टल गया मतदान

उल्‍लेखनीय है कि दूसरे चरण यानि की आज 95 की जगह 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था, लेकिन पैसा बंटने का मामला सामने आने पर वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था को देखते हुए ईस्ट त्रिपुरा का चुनाव टाल दिया गया है। अब वहां 18 अप्रैल की जगह 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

बताते चलें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में देशभर में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। मतगणना 23 मई को होगी।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें