आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने रविवार को यूपी में 11 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर के दौरान बुलंदशहर, रायबरेली, मैनपुरी व अंबेडकरनगर समेत छह जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। सरकार ने जहां शहरों में तैनात कुछ आइपीएस अधिकारियों को हटाकर पीएसी व अन्य कम महत्व वाली जगाहों पर भेजा है। वही साइडलाइन में चल रहे कुछ अफसरों को फील्ड में जनता के बीच काम करने का मौका दिया है।
गृह विभाग की ओर से आज जारी 11 आइपीएस अफसरों की लिस्ट के अनुसार एसएसपी/डीआइजी संतोष कुमार सिंह को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है, जबकि वहां इसी पद पर तैनात अनिल कुमार सिंह को हटाकर उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग में तैनाती मिली है। एसपी रायबरेली रहे श्लोक कुमार अब एसएसपी बुलंदशहर की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी एसपी रायबरेली होंगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में तैनात IPS अफसर अलंकृता सिंह हुईं निलंबित, बिना अनुमति गईं लंदन
इसके साथ ही एसपी कानपुर आउटर अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के पद पर तैनाती मिली है। वहीं साइडलाइन पर चल रहे एसपी कार्मिक, पुलिस मुख्यालय डीजीपी आफिस तेज स्वरूप सिंह को पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर बनाया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक/एसपी देवरिया श्रीपति मिश्रा को अब फील्ड से हटाकर डीआइजी पीएसी मुख्यालय के पद पर तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें- एकाएक हटाए गए यूपी के DGP मुकुल गोयल, लगे सरकारी आरोप
वहीं पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाया गया है। एएसपी अलीगढ़ के पद पर तैनात रहे शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पद पर भेजा गया है, जबकि आइपीएस अशोक कुमार राय को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। वह डीजीपी आफिस लखनऊ से अटैच रहेंगे। उनकी जगह अब एसपी हमीरपुर कमलेश दीक्षित मैनपुरी पुलिस की कमान संभालेंगे।