यूपी में 14 IAS अफसरों का तबादला, आगरा, गाजीपुर, चंदौली, बाराबंकी व मथुरा समेत दस जिलों के बदले DM

IAS अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार रात यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें से कई अफसर सालों से एक ही जिले में जमे थे। तबादले की इस आंधी में झांसी मंडल के कमिश्‍नर समेत दस जिलों के डीएम की कुर्सी बदल गयी है। इसके अलावा आवास आयुक्‍त, सचिव राजस्‍व विभाग का भी ट्रांसफर हुआ है।

इन तबादलों से जहां दस शहरों को नए जिलाधिकारी मिलें हैं, वहीं वाराणसी, गोरखपुर और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी खाली हो गयी है। इससे उम्‍मीद है कि आइएएस अफसरों की अगली लिस्‍ट जल्‍द ही जारी हो सकती है। इसके अलावा चंदौली के डीएम संजीव सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

सरकार ने झांसी में प्रभारी मंडलायुक्‍त की जिम्‍मेदारी डीएम बाराबंकी डा. आदर्श सिंह को दी है यह 21 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्‍त काम करते रहेंगे। उनकी राज्य प्रतिनियुक्ति इसी दिन समाप्त हो रही। इसके बाद वह अपने मूल राज्य असम वापस चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS व पांच IAS अधिकारियों का तबादला, कन्‍नौज के DM-SP पर गिरी गाज

वहीं आगरा, गाजीपुर, हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर को आज नए डीएम मिलें हैं। लंबे समय से आगरा में तैनात रहें डीएम प्रभु नारायण सिंह को अब सरकार ने जिला से हटाते हुए प्रभारी सचिव राजस्‍व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्‍त की जिम्‍मेदारी दी है, जबकि अब तक यहां तैनात रहे रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्‍त आवास एवं विकास परिषद बनाया गया है। इसी क्रम में अजय चौहान को अब आवास आयुक्‍त की जगह सचिव पीडब्‍ल्‍यूडी की जिम्‍मेदारी मिली है।

जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह को डीएम हरदोई, अविनाश कुमार डीएम हरदोई से डीएम बाराबंकी, दिव्या मित्तल डीएम संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं।

आर्यका अखौरी जिलाधिकारी भदोही से डीएम गाजीपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा से डीएम आगरा, ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत से डीएम मथुरा बनाए गए हैं।

इसी प्रकार प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर से डीएम पीलीभीत, प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर अलीगढ़ से जिलाधिकारी संतकबीरनगर के पद पर भेज गए हैं।