नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे अंधविश्‍वास नहीं, ये भी है लॉजिक

नींबू-मिर्ची लटकाने

आरयू वेब टीम। बहुत से लोग हैं जो अंधविश्वास और तरह-तरह की अतार्किक बातों को मानते हैं, लेकिन हर अंधविश्वास अतार्किक है ये कहना पूरी तरह से सही नहीं है। ये हो सकता है कि लोगों के द्वारा उसकी व्याख्या में अंधविश्वास के चलते उसके पीछे का असल तर्क छिप जाए। यह सच है कि कई ऐसी बातें हैं जिन्हें हम उनकी लोगों में प्रचलित व्याख्या की वजह से अंधविश्वास मानते हैं, लेकिन असल में उसके पीछे अलग तर्क होता है। ऐसा ही कुछ घर और दुकान में नींबू-मिर्ची लटकाने को लेकर है। आज हम आपको बताएंगे कि नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे सही कारण क्या है।

लोग अपनी दुकान और मकान के दरवाजों पर नींबू-मिर्ची लटकाते हैं। इसके पीछे उनका अंधविश्वास है कि इससे उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान या घर को किसी की भी नजर नहीं लगेगी और न ही इससे उस पर कोई बुरा साया पड़ेगा। बस बहुत से लोग इसीलिए नींबू-मिर्ची लटका लेते हैं, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा है। असल में नींबू और मिर्ची दोनों ही तमाम औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। दोनों में कीटनाशकीय गुण हैं जिसकी वजह से दुकान और घर में कीड़े नहीं आते।

यह भी पढ़ें- इस तरह लगाएं घर में तुलसी का पौधा, निगेटिव ऊर्जा होगी नष्ट

साथ ही इनका खट्टा और तीखापन ही कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाता है। इसके अलावा इससे वातावरणीय शुद्धता भी होती है। यही कारण है कि दुकान में नींबू और मिर्ची लटकाया जाता है। वहीं नींबू-मिर्ची की ही तरह और भी तमाम अंधविश्वासों के पीछे उनकी व्याख्या के विपरीत असल तर्क छुपे हुए हैं, लेकिन लोगों ने उनसे अंधविश्वास की कहानियां गढ़ ली हैं। जिसकी वजह से असल कारण और तर्क छुप गए। कई बार अंधविश्वास बहुत नुकसान का कारण हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि बात को तर्क की कसौटी पर कसा जाए।

यह भी पढ़ें- इस तरह लगाएं घर में तुलसी का पौधा, निगेटिव ऊर्जा होगी नष्ट