UP में 16 IAS अफसरों का तबादला, अयोध्या-चंदौली व इटावा समेत छह जिलों के बदले DM

आइएएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल कर 16 आइएएस अफसरों का तबादला किया है। मंगलवार को अयोध्या, चंदौली, इटावा समेत छह जिलों के डीएम बदले हैं। जारी किए गए आदेश में अयोध्या के डीएम चन्द्र विजय सिंह अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाए गए हैं। साथ ही
चंदौली के डीएम रहे निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या का डीएम बनाया गया है।

वहीं प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को डीएम चंदौली की जिम्‍मेदारी मिली है। इसी तरह जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन की निदेशक बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को डीएम अमेठी, उच्च शिक्षा विभाग के उच्च सचिव शिपु गिरि को सहारनपुर नगर आयुक्त, राष्ट्र आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 32 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को डीएम इटावा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को डीएम कन्नौज, इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर किया गया है।

साथ ही सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत आइएएस राजकुमार को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- इन्वेस्ट UP के CEO अभिषेक प्रकाश हुए सस्पेंड, FIR भी दर्ज, कमीशनखोरी के मामले में CM योगी की IAS अफसर पर बड़ी कार्रवाई