UP में 22 IAS अफसरों का तबादला, बहराइच-मिर्जापुर व प्रयागराज समेत दस जिलों के बदले DM

आइएएस अफसर
नवनियुक्‍त डीएम मिर्जापुर पवन गंगवार व जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीते 24 घंटों में करीब सात दर्जन पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद योगी सरकार ने 22 आइएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। सोमवार रात जारी लिस्ट के अनुसार बहराइच-मिर्जापुर व प्रयागराज समेत दस जिलों के डीएम की तैनाती में फेरबदल किया गया है। कुछ अधिकारियों से जिलों की कमान लेकर उन्‍हें विभागों में भेजा गया है।

वहीं विभाग में तैनात कुछ आइएएस अफसरों पर योगी सरकार ने भरोसा जताते हुए जनपदों की कमान दी है। इसके अलावा लिस्‍ट में शामिल 23 वें नंबर के आइएएस अफसर विमल कुमार दुबे की जिम्‍मेदारी में भी इजाफा किया गया है। विमल कुमार अब मंडलायुक्‍त झांसी के साथ ही मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का काम भी देखेंगे। इसके साथ ही तबादले की इस आंधी में मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल को सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि यहां तैनात आइएएस राजेश कुमार को उनकी जगह कमिश्‍नर अयोध्या की कमान मिली है।

ट्रांसफर किए गए दस जिलाधिकारियों में बेदाग छवि के अफसर व डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी को बहराइच के जिलाधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है, जबकि इस प्रशासनिक फेरबदल में मिर्जापुर को भी नया डीएम मिला है। यहां आइएएस अधिकारी पवन कुमार गंगवार को मिर्जापुर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है। पवन कुमार इससे पहले सूबे की राजधानी लखनऊ में राज्‍य संपत्ति अधिकारी की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थें।

दीपक संभालेंगे सीएम योगी का जिला, कृष्‍णा भेजे गए नोएडा

इसी क्रम में मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन अब गोंडा की जिलाधिकारी होंगी। वहीं डीएम गाजियाबाद दीपक मीणा को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं गोरखपुर में तैनात आइएएस अधिकारी कृष्‍णा करूणेश को साइडलाइन करते हुए अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी के पद पर नोएडा भेजा गया है। इसके अलावा प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को गाजियाबाद का जिलाधिकारी, जबकि गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी की कमान संभाल रहे मनीष कुमार वर्मा को डीएम प्रयागराज बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- ट्रांसफर घोटाले में होम्योपैथी निदेशक प्रो. अरविंद वर्मा निलंबित, मंत्री की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

वहीं अब बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अमृत त्रिपाठी उच्च शिक्षा विभाग के सचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा डॉ. सारिक मोहन, वित्त विभाग की सचिव का जिम्मा संभालेंगी। झांसी मंडल के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे को अतिरिक्‍त प्रभार मिला है। वह मौजूदा पद के साथ ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ की जिम्‍मेदारी निभाएंगे, जबकि प्रमोद कुमार उपाध्याय अब समाज कल्याण विभाग में बतौर सचिव अपनी सेवाएं देंगे।

नीचें देखें आइएएस अफसरों की पूरी लिस्‍ट-
आइएएस
यह भी पढ़ें- प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 PCS अफसरों का ट्रांसफर