आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उतार चढ़ाव के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बुधवार से मौसम फिर से यू टर्न लेने वाला है। जिसके पीछे का कारण नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होना है। विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने व बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए प्रदेश के दस तराई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जबकि सोमवार को यूपी के कुछ तराई जिलों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में दिन चढ़ने के साथ अच्छी धूप खिली। तपिश भरी धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम ने फिर बदले तेवर, बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई गलन, 55 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।