आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी में गुरुवार को फिर 25 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये। जारी लिस्ट के मुताबिक प्रतापगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर का तबादला पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल लखनऊ भेजा गया है। साथ ही सुधीर कुमार तोमर पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर से तबादला कर पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर किया गया है।
यह भी पढ़ें- अब यूपी में 18 PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां तैनाती
वहीं स्वतंत्र कुमार जो अबतक गाजियाबाद सहायक पुलिस आयुक्त थे उन्हें गौतमबुद्ध नगर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। साथ ही बागपत के पुलिस उपाधीक्षक पद पर कार्यरत हरीश सिंह भदोरिया पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) मथुरा बन गये हैं, जबकि तनु उपाध्याय जो अब तक पुलिस उपाधीक्षक कानपुर देहात थी अब वे सहायक सेनानायक 37वीं वाहिनी, पीएसी कानपुर में तैनात रहेंगी।