UP: प्रयागराज-कानपुर समेत इन जनपदों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम का मिजाज
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मॉनसून अब पूरी तरह से ‘ऑन’ मोड में आ गया है। बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद मौसम विभाग ने कल यानी 26 अगस्त को भी राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने 26 अगस्त से 30 अगस्त तक कई राज्यों में भारी की चेतावनी दी है। कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित 15 जिलों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

वहीं 26 अगस्त को जिन जिलों व आस-पास के इलको में भारी बारिश होगी उनमें कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मानसून ने यूपी में फिर पकड़ी रफ्तार, 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी