आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मंगलवार से गलन और शीतलहर शुरू हो सकती है। इस दौरान उत्तराखंड से आने वाली ठंडी हवाएं भी मौसम को सर्द करेंगी और आगामी दो-चार दिनों में ही हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं के कारण सूबे में लगभग सभी जगह न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मंगलवार 23 नवंबर से गलन और शीतलहर शुरू हो सकती है। इस दौरान उत्तराखंड से आने वाली ठंडी हवाएं भी मौसम को सर्द करेंगी और आगामी दो-चार दिनों में ही हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं के कारण सूबे में लगभग सभी जगह न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। इस कारण राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में गलन बढ़नी शुरू हो गई है।
लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान रात 12 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक जाने का अनुमान है। वहीं इस दौरान हवा की रफ्तार तीन किलोमीटर प्रति घंटा तथा आर्द्रता 75 प्रतिशत तक रह सकती है। वहीं कानपुर में भी न्यूनतम तापमान रात 12 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है। यहां शीतलहर की मार ज्यादा रह सकती है, क्योंकि 73 प्रतिशत आर्द्रता के साथ पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग का आंकलन है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं यूपी में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।