आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यूपी चुनाव से ठीक पहले लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार बीते मात्र 24 घंटों में ही उत्तर प्रदेश के जिलों में 83 सौ से अधिक मरीज मिलें हैं, जबकि चंद दिनों पहले तक कोरोना का आंकड़ा मुश्किल से ही तीन अंकों के आंकड़े को एक दिन छू पा रहा था।
यह भी पढ़ें- UP में सात चरणों में होंगे चुनाव, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक फेज में मतदान, दस मार्च को आएंगे नतीजे, EC ने की घोषणा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 8334 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि इतने ही घंटों में मात्र 335 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। संक्रमित होने व ठीक होने वालों के बीच इस बड़े अंतर की वजह से अब यूपी में संक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से छलांग लगाते हुए 33,946 तक पहुंच गयी है, हालांकि अभी राहत की एक बात यह है कि कोरोना संक्रमित काफी कम संख्या में लोगों को भर्ती कराने की नौबत आयी है, यही वजह है कि वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 33,563 लोग होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहें हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में मिलें कोरोना के 77 सौ संक्रमति, CM योगी ने कम्युनिटी किचन शुरू करने के साथ ही अफसरों को दिए ये निर्देश
दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के आंकड़ों की बात की जाए तो यह भी जागरूक लोगों को चिंता में ही डालने वाले है। लखनऊ में आज 1155 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
फिलहाल लखनऊ में सबसे ज्यादा शहर के पांच इलाके के लोग वायरस के शिकार हो रहे हैं। चिनहट इलाके में 189 लोगों में आज वायरस की पुष्टि हुई है। इस क्षेत्र में गोमतीनगर, फैजाबाद रोड व गोमतीनगर विस्तार आते हैं। इसी तरह अलीगंज इलाके में भी संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। 185 लोगों को वायरस ने अपना शिकार बनाया है। इंदिरानगर में 131 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। आलमबाग में 124 लोगों में संक्रमण का पता चला है, जबकि कैसरबाग में 101 और सरोजनीनगर में 95 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। एनके रोड में 79 और सिलवर जुबली के आसपास के 74 लोगों वायरस से आज संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए जगह-जगह बनाए बूथ
दूसरी ओर लखनऊ में कोरोना के तेजी से फैलने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी चारबाग रेलवे स्टेशन व अन्य जगाहों पर बूथ बनाए हैं। इन बूथ पर लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। उम्मीद है कि ऐसा करने से बाहर से संक्रमित होकर आने वालो को चिन्हित करने में आसानी मिलेगी।