शिक्षा मंत्री की घोषणा, आठ तक के सभी स्‍कूल 20 मई तक रहेंगे बंद

दिल्ली में खोले जाएंगे स्कूल
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते तांडव ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। वहीं संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए योगी सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को एक दिन और बढ़ा दिया है। इसी क्रम में यूपी कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने भी बड़ी घोषणा कर दी है। जिसके तहत अब कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे और शिक्षकों को घर से काम करने की इजाजत होगी।

इस संबंध में राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा “कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति होगी।”

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल अब 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी को यह भी निर्देशित किया गया है कि जिला प्रशासन /सक्षम प्राधिकारी द्वारा परिषदीय शिक्षकों /शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों को दिए जाने वाले प्रशाशनिक कार्य व दायित्वों के लिए आवश्यकता पड़ने पर उनकी तैनाती एवं उपस्थिति को भी सुनिश्चित कराया जाएगा। ऐसे में फोन और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से यह सभी अपने उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे।

गौरतलब है कि पूर्व में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय /सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्डो के विद्यालय को 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में अब तीन दिन रहेगा लॉकडाउन