लखनऊ के पीजीआइ की चौथी मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित युवक ने दी जान

संक्रमित युवक ने दी जान
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। यूपी में कोरोना जानलेवा होता जा रहा है। इस बीच पीजीआइ में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज कमल किशोर (35) ने  चौथे फ्लोर से कूदकर गुरुवार को जान दे दी। बीते 18 अप्रैल को कमल किशोर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद से उनका को पीजीआइ के कोरोना हास्पिटल में इलाज चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर पीजीआइ आनंद शुक्ला के मुताबिक कमल किशोर पुत्र मनोहर लाल मूल रूप से सीतापुर बिसवां के रहने वाले थे। करीब तीन साल से उन्हें किडनी की दिक्कत थीं। दोनों किडनी खराब थीं। पीजीआइ में ही उनकी डायलिसिस चल रही थी। इस दौरान बीते 18 अप्रैल को उनकी जांच हुई तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसके बाद से पीजीआइ के ही कोरोना हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कमल किशोर ने चौथे तल से छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें- यूपी IAS एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी की कोरोना से PGI में मौत

घटना की सूचना लगते ही कर्मचारी और वार्ड में भर्ती लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ भागकर नीचे पहुंचा। वहां खून से लथपथ हालत में कमल किशोर पड़े थे। आनन-फानन डाक्टरों ने उनकी जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी।

अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी कमल किशोर के परिवारीजनों को दी। वह अपने पैतृक आवास से चल चुके हैं। उनके आने पर ही कुछ और भी जानकारी हो सकेगी। कमल किशोर अस्पताल में अकेले ही थे। उनके घर का कोई सदस्य घटना के समय नहीं था।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया अफसोस