प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केंद्र व पंजाब सरकार की जांच पर रोक

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन में केंद्र और पंजाब सरकार के दो अलग-अलग पैनल द्वारा चल रही पूछताछ पर रोक लगा दी और कहा कि वह इसकी जांच करने के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करेगी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में चूक वाले घटनाक्रम पर किसान नेता राकेश टिकैत ने उठाएं सवाल, बताया, सहानुभूति बटोरने का सस्ता स्टंट

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पैनल के गठन पर जल्द ही इस आशय का एक औपचारिक आदेश पारित किया जाएगा, जिसमें डीजीपी चंडीगढ़, एनआईए के आईजी और पंजाब और हरियाणा एचसी के रजिस्ट्रार जनरल शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी के समर्थन में उतरीं मायावती ने कहा, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक अति चिंतनीय, दोषियों को मिले सजा

शीर्ष अदालत आज संगठन लॉयर्स वॉयस की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की गहन जांच की मांग की गई थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन के चलते आधे रास्‍ते से लौटे प्रधानमंत्री मोदी, रद्द करनीं पड़ी फिरोजपुर रैली, बीजेपी ने सुरक्षा में चूक बता, साधा पंजाब सरकार पर निशाना

बता दें कि पांच जनवरी को, फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट आए।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के आरोप पर सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब में जान का खतरा बताना राज्य का अपमान’ रैली में नहीं आई भीड़, तो रचा गया नाटक