आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार रात दस बजे से लागू 55 घंटें के लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 1403 नए पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं 25 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते यूपी के विभिन्न शहरों में हुई है। साथ ही यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा जहां 913 तक जा पहुंचा है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या भी अब 35 हजार 92 हो गयी है।
शनिवार शाम यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी लखनऊ के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां मात्र 24 घंटों में ही कोरोना की चपेट में आए 202 नए संक्रमितों का पता चला है, जबकि एक मरीज ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। साथ ही आज उत्तर प्रदेश के 66 अन्य शहरों में भी कोरोना के नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।
योगी सरकार के मंत्री व केजीएमयू के तीन डॉक्टर संक्रमित
लखनऊ में आज मिलें नए संक्रमितों में योगी सरकार के मंत्री चेतन सिंह चौहान, केजीएमयू के तीन डॉक्टर, डीजीपी मुख्यालय के आठ, होमगार्ड मुख्यालय के दो, 102 सेवा के 12 जबकि पुलिस मुख्यालय महानगर के तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
इन शहरों में हुई कोरोना के 25 मरीजों की मौत-
सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम से शनिवार शाम के बीच उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें कानपुर शहर में हुई थी। अकेले कानपुर पांच लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई हैं। इसके अलावा मेरठ में तीन, नोएडा, प्रयागराज, मथुरा व फतेहपुर में दो-दो जबकि लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, सिर्द्धाथनगर, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली, इटावा व झांसी में कोरोना के चलते एक-एक मरीजों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- कोरोना से होने वाले नुकसान को लेकर विशेषज्ञों की आशंकाओं को भारत ने साबित किया निर्मूल: प्रधानमंत्री
मौतों के अब तक के कुल आंकडा़ की बात की जाए तो अब तक सबसे ज्यादा आगरा में 93 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है। वहीं इस मामले में यूपी में दूसरे नंबर पर मेरठ है, यहां 89 जबकि कानपुर शहर में 83 संक्रमितों की जान गयी है।
आज इन 67 शहरों में मिलें कोरोना के नए पॉजिटिव-
लखनऊ में 202,
गाजियाबाद में 147,
नोएडा में 89,
हापुड़ में 64,
झांसी में 62,
कानपुर शहर व गोरखपुर में 57-57,
प्रयागराज में 53,
अयोध्या में 40,
वाराणसी व मऊ में 39-39,
बलिया में 34,
मेरठ व बरेली में 31,
कन्नौज में 29,
संतकबीरनगर में 25,
संभल में 23,
मिर्जापुर में 20,
मथुरा में 19,
जौनपुर व अलीगढ़ में 18-18,
सहारनपुर व मुरादाबाद में 17-17,
अमरोहा व बुलंदशहर में 16-16,
बस्ती व बाराबंकी में 15-15,
आगरा में 13,
महाराजगंज में 12,
चंदौली में 11
शाहजहांपुर, ललितपुर, बिजनौर व मुजफ्फरनगर में दस-दस,
लखीमपुर खीरी, कासगंज, कुशीनगर व बागपत में नौ-नौ,
फतेहपुर में सात,
गोंडा, हरदोई व बहराइच में छह-छह,
श्रावस्ती, रामपुर व इटावा में पांच-पांच,
देवरिया, कौशांबी, उन्नाव, पीलीभीत, बदायुं, शामली व रायबरेली में चार-चार,
सुल्तानपुर, चित्रकूट, बांदा, आजमगढ़ व सिर्द्धाथनगर में तीन-तीन,
प्रतापगढ़, सीतापुर, गाजीपुर, भदोही व अमेठी में दो-दो,
जबकि एटा, हाथरस, महोबा, सोनभद्र व बलरामपुर में एक-एक नए संक्रमित मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- UP में दस जुलाई रात से फिर लॉकडाउन लागू, गाइडलाइन जारी, आप भी देखें
22 हजार से ज्यादा हो चुके ठीक
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 35 हजार 92 मरीजों में से जहां नौ सौ 13 संक्रमितों के चलते मौत हो चुकी है। वहीं 22 हजार छह सौ 89 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 11 हजार चार सौ 90 सक्रिय मरीज बचें हैं, जिनका उपचार व देखभाल की जा रही है।