UP में पछुआ हवा से बढ़ी गलन, चार दिन जारी रहेगा घने कोहरे व सर्द हवाओं का दौर

यूपी में ठंड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। इससे प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक पिछले 24 घंटे में रात के पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कोहरे की मौजूदगी के कारण दिन में भी सर्दी में इजाफा हुआ है।

रविवार को अधिकतर जगहों पर मद्धिम धूप देर से निकली तो कहीं सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ठंडी हवा चलने से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन-चार दिन मध्यम से घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा, जिससे सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

वहीं आज घने कोहरे की वजह से प्रयागराज, आजमगढ़ और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। अमेठी, बलिया में 20 मीटर, वाराणसी और चुर्क में 50 मीटर तो अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट आदि में सौ मीटर तक सिमट गई। लखनऊ की बात करें तो रविवार की सुबह से ही सर्द पछुआ हवाएं चलती रहीं। बदली और घना कोहरा छाया रहा। यहां भी अगले कुछ दिन, दिन और रात दोनों के तापमान में क्रमशः गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- UP: मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से अगले 72 घंटे में रात के पारे में पांच डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं, दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने के कारण दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। 31 दिसंबर के बाद पछुआ हवाओं की गति में तेजी आएगी। इससे कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी, फिलहाल अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने बताया यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड