आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। जिसमें मंगलवार को पांच सीनियर आइपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। इस तबादले में 1990 बैच के आइपीएस अफसर एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा, होमगार्ड लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
वहीं 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी जय नरायन सिंह को यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के पद पर कार्यरत थे, जबकि प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 PCS अफसरों का ट्रांसफर
इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ के पद पर तैनात 2005 के आइपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर नियुक्ति दी गई है। साथ ही सतेंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा के पद पर नियुक्त किए गए हैं। वह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में प्रतीक्षारत थे।