आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर सरकार ने शुक्रवार को भी तबादलों का दौर जारी रहा। जिसके तहत तीन आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इस तबादले में फतेहपुर, अमेठी और चंदौली के सीडीओ के पद पर नियुक्ति दी गई है।
इसके तहत फतेहपुर के सीडीओ सूरज पटेल को इसी पद पर अमेठी भेजा गया है। वहीं सीडीओ अमेठी सान्या छाबड़ा लंबी छुट्टी पर गई हैं, जबकी प्रतीक्षारत चल रहीं डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवर को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में आइएएस व आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती
इससे पहले प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा की सचिव बी. चंद्रकला का तबादला पंचायतीराज विभाग में सचिव पद पर किया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के सचिव सुखलाल भारती का तबादला ग्राम्य विकास विभाग में सचिव पद पर किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अफसरों का तबादला, पुलकित खरे को किया गया प्रतीक्षारत
इसके अलावा आज डीजीपी मुख्यालय ने 38 सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) को उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना अमृता मिश्रा ने इसका आदेश जारी किया है।