आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश के साथ ही यूपी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिखाई दे रही है। यहां अब 29 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 11 जिलों में सिर्फ एक-एक केस ही बचे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 27 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 24 घंटे में एक लाख 23 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। इसमें से 27 लोगों में कोरोना संक्रमित पाए गए है।
वहीं 61 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए। यूपी में सर्वाधिक दस करोड़ 88 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है। ये डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं।
इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 30 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 30 करोड़ 33 लाख 62 हजार 941 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 27 लाख 56 हजार 819 है।
यह भी पढ़ें- बड़े उछाल के साथ 57 हजार के पार पहुंची यूपी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या, लखनऊ में मिलें सबसे अधिक 2181 संक्रमित
वहीं 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 48 लाख 99 हजार 599 है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 31 लाख दस हजार 638 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 78 लाख 69 हजार 429 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 24 लाख 85 हजार 337 है। वही बुधवार को दिन भर में चार लाख 38 हजार 704 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।