आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस लगातार लोगों की जान ले रहा है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 159 मरीजों की मौत हो गई। इन मौतों को लेकर प्रदेश में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है। इसी अवधि में 2,402 नए संक्रमित भी मिले हैं ।
शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2,402 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ यूपी में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 16,86,138 तक पहुंच गई है। इस दौरान 8,145 मरीज बीमारी से उबर गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 16,13,841 कोरोना मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 159 और मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वाले संक्रमितों की संख्या 20,053 हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.7 प्रतिशत हो गई है। 30 अप्रैल से सक्रिय मामलों की संख्या में 83 प्रतिशत की कमी आई है।
यह भी पढ़ें- UP में कोरोना मरीजों को भर्ती न करने वाले अस्पतालों पर होगा महामारी एक्ट में केस दर्ज
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 172, सहारनपुर में 154, मेरठ में 121 और गोरखपुर में 116 नये संक्रमित पाये गये, बाकी सभी जिलों में नये मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 100 से कम हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में आगरा में 12, मेरठ में 10, लखनऊ व झांसी में नौ-नौ तथा गोरखपुर, कुशीनगर और एटा में आठ-आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 3.58 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। जबकि अब तक कुल 4.84 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने कहा कि यूपी में अब तक कोविड-19 के टीकों की 1.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 1.39 करोड़ लाभार्थियों ने पहली खुराक ली है और 34 लाख लोगों ने दोनों खुराक ले ली है।