आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 49 हो गई है। इस दौरान तीन मरीज रिकवर भी हुए।
वहीं गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी हैं। दोनों ही संक्रमित गौतमबुद्धनगर के हैं। प्रदेशभर में 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी को अस्पतालों में भर्ती किया गया हैं। दिसंबर 2022 में यूपी में कुल 103 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
यूपी में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 49 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा मामलें मेरठ में हैं, यहां सात एक्टिव केस हैं। वही गौतमबुद्ध नगर और कुशीनगर में छह – छह एक्टिव केस हैं। इसके अलावा अम्बेडकर नगर और गोरखपुर में चार-चार एक्टिव केस हैं। इसके अलावा अमरोहा, लखनऊ और महाराजगंज में तीन-तीन सक्रिय मरीज हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, नाक में दो बूंद ड्रॉप डालकर होगा वैक्सीनेशन
इस बीच लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से मुकाबले की तैयारियों पूरी हैं। राजधानी के अस्पतालों में लगभग तीन हजार 872 बेड वर्किंग हैं। इसमें आईसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा है।