यूपी में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 112 नए केस, दो की मौत

कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना का संक्रमण लगभग खत्‍म होने की कगार पर है। हालांकि, अभी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 189 लोग ठीक हुए हैं। इन लोगों को अलग-अलग अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज किया गया है। इस अवधि में कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल एक्‍टिव केस 3232 हैं, जबकि अब तक कुल पांच लाख 90 हजार 71 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, कुल 8698 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं शुक्रवार को सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रदेश में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति प्रदेश में नियंत्रित है, एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है। प्रदेश में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं कोविड-पूर्व की स्थिति के अनुसार संचालित की जाएं, मरीज हों या तीमारदार सभी की जरूरतों-भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए।

यह भी पढ़ें- कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में सामने आए करीब 13 हजार नए संक्रमित

साथ ही इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है, जिनका वैक्सीनेशन होना है, उन्हें नियत तिथि से पूर्व ही अवगत कराया जाए, ताकि लोग समय से सेंटर पर उपस्थित हो सकें। इस कार्य में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उपयोग किया जाना सुविधाजनक होगा। जबकि मुख्‍यमंत्री ने प्रदेश में बीएसएल-4 लैब स्थापित किए जाने पर बल दिया है।

योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में टेस्टिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए राज्य में बीएसएल-3 स्तर की लैब्स स्थापित की गईं। इसको आगे बढ़ाते हुए बीएसएल-4 लैब की स्थापना किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में कार्य योजना बनाकर समयबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, कोविड-19 के प्रति अभी भी बरतें पूरी सतर्कता