आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में तबादला किया गया है। जिसमें 37 एएसपी के तबादले किए गए हैं। इनमें कुछ एडीसीपी भी शामिल हैं। जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी का भी नाम है। उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।
इस लिस्ट में संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़, अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, हृदेश कठेरिया अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुधनगर, अशोक कुमार अपर पुलिस उपायुक्त गौतम बुध नगर, अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक बदायूं ग्रामीण, प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीतापुर, सिद्धार्थ वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर, अशोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, पवित्र मोहन त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच ग्रामीण बनाया गया है।
वहीं महेंद्र सिंह अत्री अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, अनूप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय, नेपाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, शंभू शरण यादव अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर, राजेंद्र प्रसाद यादव अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, प्रीति बाला गुप्ता उप सेनानायक 42 वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज, श्रीपाल यादव अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में DIG-SP समेत 11 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
इसके अलावा बलवंत कुमार चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ग्रामीण, मोहम्मद तारीक अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर, रफीक अहमद उप सेनानायक 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, असित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, सुभाष चंद्र गंगवार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद, विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त सचिवालय सुरक्षा लखनऊ, दिगंबर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के पर पर नियुक्ती मिली है।
साथ ही शिशुपाल उप सेनानायक 47 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, राधेश्याम राय अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक झांसी, नवीन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व नृपेंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई बनाया गया है।