आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग की तरफ से चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। वहीं, राज्य कर विभाग में भी अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जगहों पर नियुक्ति दी गई है।
इस तबादले में सीनियर पीसीएस अधिकारी महेंद्र मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी के पद पर नई पोस्टिंग प्रदान की गई है। महेंद्र कुमार मिश्रा इससे पहले राजस्व परिषद व लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य जिलों में अलग-अलग पदों पर तैनात रहे हैं। लेवाना अग्निकांड में दोषी पाए जाने पर महेंद्र मिश्रा को पिछले साल सितंबर में शासन की ओर से निलंबित भी किया गया था।
यह भी पढ़ें- लिवाना होटल अग्निकांड में छठें दिन पांच विभागों के 19 दोषियों पर गिरी गाज, PCS समेत 15 इंजीनियर, अधिकारी-कर्मी निलंबित
वहीं पीसीएस अफसर अविनाश श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इटावा के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा सुभाष प्रजापति को अपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया था। बाद में उनका तबादला निरस्त किया गया है, जयप्रकाश को अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट में तबादला नीति समेत दो दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी
राज्य कर विभाग में कैलाश नाथ पाल को अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर नई पोस्टिंग मिली है। राम मिलन प्रसाद अपर आयुक्त राज्य कर गाजियबाद, सरिता सिंह अपर आयुक्त राज्य कर गाजियाबाद, राकेश यादव अपर आयुक्त राज्य कर इटावा बनाए गए हैं।
इसके अलावा ओम प्रकाश अपर आयुक्त राज्य कर नोएडा व मनोज त्रिपाठी अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर भेजे गए हैं। इसी प्रकार मकानू यादव अपर आयुक्त राज्य कर जौनपुर, रविराज प्रताप मल्ल अपर आयुक्त राज्य कर मेरठ, डॉ श्याम सुंदर तिवारी अपर आयुक्त राज्य कर अलीगढ़ के पद पर नई जिम्मेदारी सौपी है।