यूपी में पांच IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार की देर रात अचानक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार के आदेश पर प्रदेश के पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दी गयी। इनमें कई महीनों से प्रतिरक्षा में चल रहे आइएएस अधिकारी मयूर महेश्वरी का नाम भी शामिल है।

आज देर रात अचानक हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर सरकारी प्रवक्‍ता ने जानकारी दी कि आइएएस आर रमेश कुमार, विजय विश्वास पंत, अपर्णा लू, अनिल गर्ग और मयूर महेश्वरी को नई तैनाती दी गयी है। कई महीनों से प्रतीक्षारत रहे आइएएस मयूर महेश्‍वरी अब राज्य औद्योगिक विकास विभाग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनाती मिली है।

वहीं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा पद पर रहे आर रमेश कुमार को अब प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विजय विश्वास पंत को आजमगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार जानेगी जनता की राय, पसंद आने पर दस-दस हजार इनाम में देगी

इसके अलावा सिंचाई एवं जल प्रशासन विभाग की सचिव अपर्णा लू को अब चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अनिल गर्ग जो अब तक मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर में तैनात थे, को अब सिंचाई एवं जल संसाधन विकास विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- बोले सतीश द्विवेदी, योगी सरकार में लगातर सुधर रही यूपी की बेसिक शिक्षा, मॉडल स्‍कूल का निरीक्षण भी किया