आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश के साथ-साथ यूपी में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़कर 0.013 हो गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दस दिन संवेदनशील है यदि समय रहते लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो स्थिति खतरनाक हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं 24 घंटे में यूपी में 19 कोविड-19 मरीज पाए गए हैं 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अभी भी औसत 1,60,000 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा रही है इसमें पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वेदव्रत ने बताया कि प्रदेश में ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं है, लेकिन पिछले दिनों जिनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा वैरिएंट मिला है। इसलिए हर व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि अगले दस दिनों तक सतर्कता बढ़ा दी जाए।
केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. हिमांशु का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए अगले दस दिन संवेदनशील हो सकते हैं, क्योंकि दिसंबर माह के पहले सप्ताह से संख्या बढ़ती नजर आ रही है ऐसे में कोविड-19 का चक्र तोड़ने के लिए खासतौर से दस दिन सावधानी बरती जानी चाहिए हर व्यक्ति मास का प्रयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और हैंड वॉश करता रहे तो कोविड-19 से बेहतर रक्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, कल के मुकाबले 14.2 फीसदी बढ़े संक्रमण के मामले, मृतकों की संख्या में भी वृद्धि
बता दें कि दिसंबर में कोविड-19 की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 30 नवंबर को प्रदेश में 79 एक्टिव केस थे जो चार दिसंबर को बढ़कर 116 हो गए। इसके बाद लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। 14 दिसंबर को उनकी संख्या 151 पहुंच गई।