आरयू ब्यूरो, वाराणसी। यूपी में मऊ जिले के दोहरी घाट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा था। वहीं जिसने भी एक साथ चार मासूमों की लाश देखी कांप गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड प्रान्त से सात लोग कार से मऊ जिले के दोहरीघाट नगर पंचायत के दुबारी मोड़ निवासी प्रेम मोदनवाल के घर आ रहे थे। कार शनिवार रात करीब डेढ़ बजे अनियंत्रित होकर बेलौली सोनबरसा के निकट सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही कार से पांच शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हादसा ड्राइवर के झपकी लगने से हुआ।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, DCM-कार की टक्कर में शादी कर लौट रहे दूल्हे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दुल्हन की हालत गंभीर
इस हादसे में महिला और चार मासूमों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों में पांच वर्षीय मयंक, नौ वर्षीय तानिया, 38 वर्षीय ममता, ढाई साल की बच्ची और सात वर्षीय दिव्यांश शामिल हैं। हादसे में घायल महेश मोदनवाल और दीपिका मोदनवाल घायल है।