आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में तबादलों का दौर रविवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में दो आइएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के ओएसडी गौरव कुमार को प्रयागराज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
गौरव कुमार की पिछले महीने ही एलडीए में ओएसडी के पद पर तैनाती हुई थी, इसके साथ ही एलडीए में पहली बार उपाध्यक्ष व सचिव समेत एक साथ तीन आइएएस अधिकारी पोस्ट हो गए थे। 2018 बैच के आइएएस अफसर की तैनाती के बाद कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे थे कि उन्हें वीसी या सचिव के पद पर शासन की ओर से नियुक्ति दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं सका।
थप्पड़ कांड के बाद उठा तीन आइएएस की तैनाती पर सवाल
वहीं हाल ही में एलडीए की जनता अदालत में एक बुजुर्ग फरियादी को ओएसडी डीके सिंह द्वारा पीटे जाने के बाद भी सवाल उठने लगे थे कि तीन-तीन आइएएस अधिकारी की तैनाती किए जाने के बाद भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के हालात क्यों नहीं सुधर रहें हैं। इस मामले की आंच शासन तक पहुंची थी, जिसके तीन दिन बाद ही फिलहाल एलडीए से गौरव कुमार को प्रयागराज भेज दिया गया है। दूसरी ओर एलडीए की किरकिरी कराने वाले थप्पड़ कांड की जांच अभी अधर में लटकी है।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध कब्जे-निर्माण से परेशान जनता अदालत पहुंचे बुजुर्ग फरियादी को अफसर ने पीटा, निकला खून, देखें Video
दूसरी ओर पिछले दिनों सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानांतरित कर सीडीओ प्रयागराज बनाए गए आइएएस अफसर अक्षत वर्मा का तबादला रद्द कर दिया गया है। अक्षत वर्मा सीतापुर के सीडीओ बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की जांच करने वाले सतीश गणेश समेत UP में तीन IPS अफसरों का तबादला
इसके अलावा पीसीएस अधिकारी व बिजनौर के एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व हापुड़ के पद पर भेज दिया गया है।