यूपी में फिर होगी हीट वेव की शुरूआत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

यूपी में हीटवेव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में चिलचिलाती धूप और तपिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। हांलाकि पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की बारिश और तेज़ हवाओं के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।, लेकिन अभी भी गर्मी अपने सख्‍त तेवर दिखा रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने भीषड़ गर्मी और हीट वेव को लेकर एक बार फिर से यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के मुताबिक, आज से 13 जून तक पूरे यूपी में एक बार फिर से हीट वेव(लू) की शुरुआत हो सकती है और तापमान में 2-3° का इजाफा भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- सीतापुर-बरेली सहित 20 जिलों में होगी बारिश, यूपी के 13 शहरों में मौसम विभाग ने हीटवेव का भी जारी किया अलर्ट

बात करें राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। आइएमडी के मुताबिक, यूपी के लोगों को अगले पांच दिन तक गर्मी और हीट वेव(लू) से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज और बहराइच व आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात बने रहे।

इन जिलों में चलेगी हीटवेव

आइएमडी ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हीटवेव चलने का अनुमान जारी किया है, इनमें आगरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर और मथुरा, हाथरस, हमीरपुर, महोबा, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, आज़मगढ़, अयोध्या, गोंडा, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, मुज़फ्फरनगर, वाराणसी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में मॉनसून 20 जून तक देगा दस्तक

आइएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मॉनसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है। यूपी में मॉनसून सबसे पहले पुर्वांचल के जिलों में दस्तक देगा, जिसमें वाराणसी, गोरखपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर शामिल हैं। वहीं इसके बाद पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ेगा। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून 25 जून तक आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- हो जाएं झुलसाने वाली गर्मी झेलने को तैयार, मौसम विभाग ने जताया हीट वेव का अंदेशा