आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर शासन स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शासन स्तर पर कई फेरबदल करते हुए आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की गई है। जिसमें अपर मुख्य सचिव गन्ना एवं आबकारी संजय भूसरेड्डी के सेवानिवृत्त होने के चलते यह फेरबदल किए गए हैं।
वहीं प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना को अब प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार को खाद एवं रसद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार को खाद एवं रसद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी राहत आयुक्त एवं प्रभारी सचिव राजस्व परिषद प्रभु नारायण सिंह को अब गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, फिरोजाबाद-बलरामपुर समेत चार जिलों के DM भी बदले
इसके अलावा नवीन कुमार विशेष सचिव शिक्षा को अब प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है, जबकि बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा पद पर नई तैनाती दी गई है, जबकि शासन स्तर पर कई अन्य फेरबदल किए गए हैं। इसके साथ ही सीनियर पीसीएस अधिकारियों के भी काफी संख्या में तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है।