यूपी में खुलेगें कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल, जानें किस दिन से शुरू होगी कौन सी क्‍लास

स्‍कूल नहीं खुलेंगे
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना के प्रकोप के कारण बंद चल रहे स्कूलों को करीब 11 महीने बाद खोलने का योगी सरकार ने फैसला किया है। यूपी में नौवीं से 12 तक के स्कूल खुलने के बाद अब छोटे बच्चों के स्कूल भी खुलेंगे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कुछ दिन पहले स्कूलों को खोलने के लिए अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों का प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर शुक्रवार की दोपहर आदेश जारी किया गया है।

वहीं स्‍कूल खोलने को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही आदेश में कहा गया है कि दस फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुल जाएंगे, जबकि पहली मार्च से कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। आज इस संबंध में अपर मुख्‍य सचिव रेणुका कुमार ने संबंधित अधिकारियों के लिए आदेश भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, दस दिन में कराएं स्कूलों में कक्षा छह से 12 की पढ़ाई शुरू

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कक्षाएं दोबारा शुरू करने पर विचार करें। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार को स्‍कूल खोलने का प्रस्‍ताव भेजा था। प्रस्ताव के अनुसार ही सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है।

इससे पहले 19 अक्‍टूबर को कक्षा नौ से 12 तक के लिए स्कूल खोल दिये गए थे। इन स्कूलों को सुबह 8.50 से दोपहर 3.20 तक ही खोलेने का निर्देश दिया गया था। ज्यादातर स्थानों पर स्कूलों को दो पालियों में चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी के सरकारी स्‍कूल में दस साल से नौकरी कर रहे फर्जी प्रधानाध्यापक को STF ने दबोचा, डेढ़ लाख देकर पायी थी कुर्सी