किसानों के चक्काजाम को लेकर Delhi-NCR में 50 हजार जवान तैनात, ड्रोन कर रहा निगरानी

देशव्यापी चक्का जाम
सीमा पर तैनात सुरक्षाबल।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनो के खिलाफ शनिवार को किसान संगठनों के देशव्यापी चक्काजाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस समेत करीब 50 हजार जवानों को तैनात किया है। वहीं ड्रोन से सीमाओं पर नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक टीम नजर बनाए है, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को रिजर्व में रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन दस स्टेशनों पर आवाजाही को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बोले किसान, नए कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के बाद ही खत्‍म होगा आंदोलन

बताया जाता है कि राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

किसानों के देशव्यापी चक्काजाम को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। इसके अलावा लाल किला पर भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं।

मालूम हो कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड और दिल्ली को छोड़ कर पूरे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- कृषि कानून के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, टिकैत बोले, हम मई 2024 तक आंदोलन को तैयार