आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में हाल के दिनों लगातार अधिकारियों का तबादला हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम तीन आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। ये तबादले राजस्व, परिवहन और सचिवालय प्रशासन के पदों पर किए गए हैं।
शुक्रवार को शासन की ओर से तीन आइएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक आइएएस अफसर राकेश कुमार प्रथम को निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के पद से हटाकर अब राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव बनाया गया है।
वहीं आइएएस अफसर खेमपाल सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक प्रशासन सहकारिता उत्तर प्रदेश के पद से स्थानांतरित कर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में भेजे गए हैं जहां उन्हें विशेष सचिव बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आइएएस अफसर राम नारायण सिंह यादव अब सचिवालय प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव का कार्यभार देखेंगे।
इससे पहले छह आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। तबादलों के बाद गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले उनके पास अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर पद की जिम्मेदारी थी, जबकि नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया, पहले उनके पास अयोध्या मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी थी।
यह भी पढ़ें- यूपी में इन 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
इसके बाद आइएएस अफसर जगदीश को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया। उनके पास पहले यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में ही अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी थी, जबकि अखंड प्रताप सिंह को यूपी शासन के गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वे कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे।