UP में चार IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ की पुलिस उपायुक्त बनीं अपर्णा गौतम

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर एक बार फिर पुलिस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। रविवार देर रात पुलिस विभाग ने चार आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गयी हैं। रुचिता चौधरी एसपी महिला सुरक्षा, अपर्णा गौतम को लखनऊ का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, जबकि मोहम्मद नेजाम हसन एसपी पुलिस मुख्यालय और अष्टभुजा सिंह एसपी ट्रैफिक डायरेक्टरेट लखनऊ बनाया गया है।

इसी के साथ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रुचिता चौधरी, अपर्णा गौतम, मोहम्मद नेजाम हसन और अष्टभुजा सिंह का ट्रांसफर किया गया है। इन सभी आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि एक जिले में तीन-चार वर्ष पूरा कर चुके और अफसर जल्द ही हटाए जा सकते हैं । विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें- UP में दस जिलों के DM समेत 14 IPS अफसरों का तबादला, देखें किसे मिली कहां तैनाती

इससे पहले 15 दिसम्बर को छह आइपीएस अफसरों का तबादला किया था। आईपीएस ख्याति गर्ग को लखनऊ कमिश्नरेट से 9वीं वाहिनी पीएससी मुरादाबाद बनाया गया था। वहीं आदित्य लांघे पुलिस उपायुक्त वाराणसी, गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस उपायुक्त बने थे।

इसके साथ ही सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर बनाया गया था। लखनऊ पुलिस उपायुक्त देवेश पांडे को 39वीं पीएसी मिर्जापुर बनें थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, बदायूं, भदोही व गाजीपुर समेत चार जिलों के बदले कप्‍तान