आरयू ब्यूरो, लखनऊ। त्योहरो के सीजन में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे। पिछले तीन दिनों के अंदर राज्य में कोरोना के 181 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार आई रिपोर्ट में 24 घंटे में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में हैं।
11 दिन के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 304 हो गई है। यानी 410 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। मार्च माह में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 492 हो गई है, जबकि माह के पहले 15 दिन यानी 15 मार्च तक पॉजिटिव केसों की संख्या 71 थी।
गाजियाबाद, कानपुर समेत कई जिलों में कोरोना की जांच की गई। 24 घंटे में कुल 28 हजार 576 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में सात हजार 791 जांच की जा चुकी है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में 4 हजार 365 सैंपल की जांच की गई। जबकि 329 सैंपल की जांच निजी लैब में हुई है। इस दौरान गाजियाबाद में 1034 और भदोही में 883 नमूनों की जांच की गई। कानपुर शहर में 1366 सैंपल जांचे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- देश में एक बार फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 18 सौ से अधिक केस
गाजियाबाद में मार्च माह में 55 संक्रमित मरीज मिले हैं। 782 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। इससे पहले 26 मार्च को 10, 24 मार्च को 11, 22 मार्च को 15 कोरोना केस मिले थे। वहीं नोएडा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 42 हो गई है। सोमवार को ही छह संक्रमित मरीज मिले हैं।