अतीक को उम्रकैद के बाद बोले ब्रजेश पाठक, ‘अभियान चला हमारी सरकार कर रही अपराधियों का सफाया’

अपराधियों का सफाया

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद 17 साल पुराने उमेश अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। माफिया को सजा मिलने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है। अदालत में पैरवी की जा रही है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है। हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे। साथ ही कहा कि अपराधियों को लेकर कोर्ट से गुहार लगाई जा रही कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ‘हमारी सरकार ने अपराध को मिटाने के लिए अभियान चला रखा है।

दरअसल उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक और उसके दोनों साथियों को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाना था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि अतीक प्रयागराज की एमपी-एमएलए अदालत के दोषी करार दिए जाने के बाद ऊपरी अदालत में जाएगा।

यह भी पढ़ें- उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को मिली उम्रकैद, भाई हुआ बरी

जानकारी के अनुसार दोषी करार दिए जाने के बाद अतीक ने कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा, ‘मुझे साबरमती जेल में ही भेज दो, मुझे यहां नहीं रहना, पुलिस मुझ पर फर्र्जी केस लाद देगी, हालांकि अतीक की इस गुजारिश पर कोर्ट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। कुछ देर बाद ही अतीक को लेकर पुलिस प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गई, लेकिन वहां से अतीक की वैन में पानी की बोतल समेत कई सामान रखे गए और उसे साबरमती के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक के ध्वस्त दफ्तर से पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा व नोटों के बंडल