आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सरकारी नौकरी करने वाले दंपत्ती में एक आदमी को चुनाव ड्यूटी से छूट दी है। जिसमें किसी एक की ही चुनाव में ड्यूटी लगाई जाएगी। यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान लाखों सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगनी है। ऐसे में वो लोग इससे चिंतित थे, जो पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी करते थे। ऐसे लोगों को चुनाव आयोग ने राहत दी है।
निर्वाचक आयोग के इस फैसले को सुनकर वो सरकारी नौकरी वाले ज्यादा खुश होंगे, जो पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी करते हैं। उनमें से एक आदमी को राहत मिलेगी, जिससे वह अपने निजी जीवन का काम संभाल सकेंगे।
उत्तर प्रदेश यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर बताया था कि अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी टीचर हैं और उन दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगती है तो उनके सामने बच्चों की देखभाल करने का संकट पैदा हो जाता है।
यह भी पढ़ें- UP पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई अंतरिम रोक
उन्होंने पत्र में लिखा था कि ऐसे में कई बार उनके बच्चों को नुकसान भी पहुंचता है। अत: सरकारी नौकरी करने वाले दंपति मे किसी एक व्यक्ति की ही चुनाव में ड्यूटी लगाने के लिए राठैर ने आयोग से आग्रह किया था। इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए बकायदा एक पत्र सभी जिला अधिकारियों को जारी किया है।