आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की करहल सीट से उनके चचेरे भाई तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के दामाद हैं।
जारी लिस्ट के मुताबिक फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश कुमार की सीट मिल्कीपुर से उनके बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि सीसामउ से नसीम सोलंकी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। साथ ही फूलपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी से मुस्तफा सिद्दकी को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा उपचुनाव के लिए सपा ने मझंवा सीट से भदोही के पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है। रमेश बिंद इस साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ सपा में आ गए थे। सपा ने उन्हें मिर्जापुर से टिकट दिया था, हालांकि वह हार गए थे।
वहीं अंबेडकरनगर की कटहरी सीट लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने से खाली हुई। यहां से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वह ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। हालांकि इस सीट से कई और दावेदार थे, जिनकी दावेदारी को फिलहाल खारिज कर दिया गया है।