आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक खंड की पांच सीटों पर कल होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं राज्य की प्रमुख विपक्षी दल ने भी अपने प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। वर्तमान समय में जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें से तीन सीटों पर पहले से ही भाजपा का कब्जा हैं। वहीं दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।
वहीं विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सोमवार को 39 जिलों में मतदान होगा,जोकि ईवीएम से होगा। मतदान करने वाले जिलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अम्बेडकर नगर जिले शामिल है। इन 39 जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें- MLC चुनाव: भाजपा ने किया पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक खंड की पांच सीटों पर भाजपा ने बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से जयपाल सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक सीट से अरुण पाठक, गोरखपुर-अयोध्या स्नातक सीट से देवेन्द्र सिंह, कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट से वेणु भदौरिया और झांसी-प्रयागराज शिक्षक सीट से बाबूलाल तिवारी उम्मीदवार हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी ने स्नातक खंड में गोरखपुर-फैजाबाद से करुण कांत मौर्य, कानपुर से डॉ. कमलेश यादव, बरेली-मुरादाबाद से शिव प्रताप सिंह यादव और शिक्षक खंड में इलाहाबाद-झांसी से एसपी पटेल और कानपुर से प्रियंका को उम्मीदवार बनाया है।