Ind vs Eng: अंडर-19 विश्‍व कप में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम
जीत का जश्‍न मनाती भारतीय महिला टीम।

आरयू वेब टीम। अंडर-19 विश्‍व कप में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है। भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।

टीम इंडिया को जीत के लिए 69 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था। भारतीय गेंदबाजों ने मैच के पहले ही ओवर से इंग्लिश टीम पर पकड़ बनाए रखी और पूरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया। पावरप्ले में ही इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए थे।

जबकि ओवर में आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टूर्नामेंट में अजेय रही इंग्लैंड की टीम बिल्कुल बेबस हो गई। गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- #T20WC: भारत ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, पांच रन से दर्ज की रोमांचक जीत

वहीं भारतीय महिला अंडर-19 टीम को पहले ओवर में ही सफलता मिल गई। तेज गेंदबाज तितस साधू ने इंग्लैंड की लिबर्टी हीप को आउट किया। तितस साधू ने फाइनल मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ छह रन देकर दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- इंडिया-न्यूलीलैंड के बीच T-20 मैच से पहले लखनऊ कमिश्‍नर ने किया इकाना स्टेडियम का निरीक्षण, दिए ये निर्देश