आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी के 13 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। आजाद समाज पार्टी ने छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को 13 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस लिस्ट में आजमगढ़ जिले में आने वाली विधानसभा की तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
इसके अलावा चंदौली और संत रविदास नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की दो-दो सीटों के लिए भी प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा की जिन 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, उनमें से तीन सीट आरक्षिण श्रेणी में आती हैं।
आजाद समाज पार्टी की नई लिस्ट में दो मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें डॉक्टर अख्तर अली को आजमगढ़ की निजामाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं वारिस अली खान को संत रविदास नगर जिले की भदोही विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें- CM योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर
एएसपी ने तीन आरक्षित विधानसभा की सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट (एससी के लिए आरक्षित) से विनय सागर को चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि चंदौली की चकिया और जौनपुर की मछली शहर विधानसभा सीट से क्रमश: होरी लाल चंद्र भाष्कर और सत्यप्रकाश मानव को उम्मीदवार बनाया गया है।