CM योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे आजाद समाज पार्टी के अध्य‍क्ष चंद्रशेखर

गोरखपुर सदर से चुनाव
चंद्रशेखर आजाद। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में होंगे। चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है कि वह गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट (322) से चंद्रशेखर आजाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले पांच साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय।’

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या नहीं, गोरखपुर से सीएम योगी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, BJP ने जारी की 107 उम्‍मीदवारों की सूची, देखें

गौरतलब है कि चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, जिनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्या के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर का बड़ा आरोप, “अखिलेश दलित की लीडरशिप नहीं, चाहते हैं उनका वोट” कांशीराम व मुलायम सिंह का भी किया जिक्र

बता दें कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 जनवरी को योगी के गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस दौरान प्रधान ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित 105 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। मौर्या को प्रयागराज के सिराथू सीट से मैदान में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर ने 33 सीटों पर जारी की ASP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नेताओं के खिलाफ नहीं उतारेंगे प्रत्याशी, अखिलेश पर साधा निशाना