आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। चार बार यूपी की मुख्यमंत्री बन चुकीं मायावती की पार्टी को इस चुनाव में महज एक सीट मिली है। जिसपर शुक्रवार को मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से हिम्मत ना हारने की अपील की। साथ ही विरोधियों पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि यूपी से मिले फीडबैक के मुताबिक जातिवादी मीडिया अपनी गंदी साजिश के तहत प्रायोजित सर्वे के जरिए भाजपा की बी टीम बसपा को बताया। सच्चाई इसके उलट है। इस दुष्प्रचार से मुस्लिम समाज ने सपा को वोट दिया अगर लोग इस का शिकार न होते तो परिणाम ऐसे नहीं आते। ये लोग भूल जाते हैं कि केवल बसपा ही भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकती है।’
आज एक बयान जारी कर मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी का इतिहास बताकर समर्थकों को यह समझाने की कोशिश की है कि राजनीति में अच्छे-बुरे दौर आते रहते हैं। बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी की जीत और बसपा की हार की वजहों का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि उनका समाज पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा, उन्हें इस बात का संतोष है। साथ ही कहा कि यूपी का वर्तमान चुनाव बसपा के करोड़ों लोगों की कड़ी मेहनत का वाजिब फल कतई नहीं है। फिर भी बाबा साहेब की अनुयायी इस पार्टी के लोगों को हिम्मत नहीं हारना है, बल्कि पत्थर काटकर रास्ता बनाने का प्रयास हर हाल में आजीवन जारी रखना है।
यह भी पढ़़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्त कार्रवाई की भी कही बात
वहीं मायावती ने मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा कि उनकी पार्टी को भाजपा की बी टीम के रूप में पेश किया गया। मायावती ने कहा कि बसपा के मुस्लिम वोटर्स सपा की ओर शिफ्ट हो गए। उन्होंने यह भी माना कि सपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए उनके हिंदू वोटर्स (गैर जाटव) ने बीजेपी को वोट किया।
यह भी पढ़़ें- मतदान कर बोलीं मायावती, पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बसपा, अमित शाह को दिया धन्यवाद
मायावती ने कहा कि भाजपा के मुस्लिम विरोधी आक्रामक चुनाव से मुस्लिम समाज ने सपा को को वोट दे दिया। यदि ये लोग अफवाहों का शिकार नहीं होते तो परिणाम ऐसा नहीं होता। अब समय बीत जाने के बाद ये लोग पछताएंगे। मुस्लिम समाज का वोट यदि दलित समाज के साथ मिल जाता, जैसे बंगाल में टीएमसी के साथ मिलकर भाजपा को धाराशायी किया था, वैसा ही यहां भी होता। ये लोग इस तथ्य को भूल जाते हैं कि बीएसपी ही यूपी में भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकती है, सपा नहीं। यदि यूपी में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ होता तो यूपी के परिणाम बीएसपी की अपेक्षा के मुताबिक आती और भाजपा सत्ता में नहीं आती।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भाजपा को फिर मिली प्रचंड बहुमत, दूसरे नंबर पर सपा, कांग्रेस दो तो एक सीट पर सिमटीं बसपा
बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी ने भी इतने खराब हालात देखे हैं। आजादी के बाद से काफी समय तक इन्हें देश में राज करने का मौका जनता ने नहीं दिया। यूपी में भी 2017 से पहले भाजपा की स्थिति कोई खास अच्छी नहीं थी। कांग्रेस पार्टी भी उसी हालत से गुजर रही है, जिस खराब हालत से पहले भाजपा गुजर चुकी है। मायावती ने यह भी कहा है कि 1977 के चुनाव में कांग्रेस को भी इसी तरह की हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर वापसी भी हुई।