#UPElection: बसपा ने सात विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

बसपा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने बुधवार को सातवें चरण की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। बसपा की इस लिस्ट में शेष सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले 13 फरवरी को 47 उम्मीदवारों की घोषणा की थीं।

बसपा प्रमुख ने सोनभद्र की ओबरा एसटी सीट से सुभाष खरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, दुद्धी एसटी सीट से हरिराम चेरों को टिकट दिया। इसके अलावा जौनपुर से सलीम खान, मल्हनी से शैलेंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे, चंदौली की मुगलसराय सीट से इरशाद अहमद, सकलडीहा से जय श्याम त्रिपाठी हाथी से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की वाराणसी, आजमगढ़ व गाजीपुर समेत नौ जिलों के 47 विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट

बसपा प्रमुख ने 54 सीटों में 12 एससी, दो एसटी को टिकट दिए हैं। वहीं नौ ब्राह्मणों को टिकट मिला है। इसके अलावा सात मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। शेष सीटों पर ओबीसी और अन्य सवर्ण को टिकट मिले हैं।

बसपा

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की अंबेडकरनगर, गोरखपुर-बस्ती समेत दस जिलों के 54 उम्मीदवारों की लिस्‍ट