प्रदेश भर में भाजपा के दिग्‍गजों ने उपवास रखकर कहा हताश है विपक्ष

भाजपा का उपवास
उपवास पर बैठे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाण्डेंय साथ में अन्य नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष की नीतियों के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्‍डये समेत सांसद एवं दिग्‍गज नेताओं ने यूपी के विभिन्‍न जिला मुख्यालयों पर उपवास रखकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली में उपवास के दौरान विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मुद्दा विहीन विपक्ष हताश और निराश है।

यह भी पढ़ें- स्‍थापना दिवस पर बोले मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को याद करने का है दिन

भाजपा सरकार की नीतियों और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश भर में हो रहे विरोधियों के प्रदर्शन पर महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि विपक्ष सुखिर्यो में बने रहने के लिए विरोध कर रहा है। साथ ही संसद में भी गतिरोध उत्पन्न कर अलोकतांत्रिक रवैया अपनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी का हमला, नेताओं को बताया सर्कस का शेर

सच्‍चाई सामने लाने के लिए यूपी में कंद्रीय मंत्री, सांसद एवं भाजपा नेता जिला मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं और जनता के साथ उपवास कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि संसद में गतिरोध उत्पन्न कर अलोकतांत्रिक आचरण के लिए विपक्ष को जनता जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी पर शिकंजा, जानें फैसले से कितनी मिलेगी राहत

वाराणसी में जेपी नड्डा तो गाजीपुर में मनोज सिन्‍हा ने किया उपवास

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवस्‍तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, नोएडा में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला सहित सभी जिला मुख्यालयों पर सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं सहित उपवास किया।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने का खीचा खाका, बताया पूरा प्‍लॉन