आरयू वेब टीम।
उर्जित पटेल ने आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई है। इस अप्रत्याशित कदम की वजह पटेल ने निजी कारण को बताया है।
यह भी पढ़ें- RBI और मोदी सरकार में बढ़ी खींचातानी, सरकार चाहती है रिजर्व का एक-तिहाई
मिली जानकारी के अनुसार उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है। पटेल ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात थी कि वह इतने वर्षों तक आरबीआइ के साथ अनेक भूमिकाओं में रहे। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआइ में काम करने के दौरान अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। मैं आरबीआइ बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं।
बता दें कि रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच पिछले कुछ समय से कई मुद्दों को लेकर तनानती चल रही थी। हालांकि पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक के गर्वनर से ऊपर होता है वित्त मंत्री: मनमोहन सिंह