आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार मौसम तेवर बदल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। वहीं दोपहर में यूपी की राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में भी बादल बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में तीन दिन तक ठंड से लोगों को राहत मिलेगी।
लखनऊ में आज सुबह से ही बादल व कोहरा छाया रहा। ठंड में कुछ कमी थीं, लेकिन शीतलहर लोगों को परेशान करती रही। वहीं धूप नहीं निकलने से लोग मायूस रहे। दोपहर में गोमतीनगर, हजरतगंज समेत कई इलाकों के अलावा पुराने लखनऊ के क्षेत्र में भी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें- यूपी में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
आइएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विभोक्ष के चलते देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। इसके अलावा यूपी के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।