आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर गुरुवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आज अखिलेश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी तांडव मचा रहे है, मुख्यमंत्री “राम नाम सत्य” कह रहे हैं और पुलिस अपराधियों के आगे पस्त दिख रही।
यह भी पढ़ें- मुंबई में लखनऊ पुलिस ने तांडव वेब सीरीज के निदेशक के घर चस्पा किया नोटिस
हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि हत्या, लूट और अपहरण की घटनाओं की हाल के दिनों में बाढ़ आ गई है। ध्वस्त कानून-व्यवस्था के चलते जन सामान्य की जिंदगी पर हर पल खतरा मंडरा रहा है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में प्राचीन मंदिर के पुजारी की सिर कूंचकर हत्या, घंटे व नकदी ले गए खूनी लुटेरे
सपा अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि खुद मुख्यमंत्री के वीवीआइपी जनपद गोरखपुर में हर तीसरे दिन हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जनपद का क्राइम ग्राफ चढ़ता जा रहा। अपराधी तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा। सरकार की खामोशी उनके हौंसले बढ़ा रही है। पिछले 20 दिनों में हर तीसरे तीन हत्या, फायरिंग, चोरी, छेड़खानी और किशोरियों के अपहरण की घटनाएं ध्वस्त कानून-व्यवस्था की नजीर है।
यह भी पढ़ें- चार कमिश्नर व दो जिलों के DM समेत UP में 15 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
वहीं लखनऊ की बात करते हुए पूर्व सीएम ने दावा किया कि प्रदेश की राजधानी भी अपराध से भयाक्रांत है। बख्शी का तालाब क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवपुरी में रण बाबा महादेव मंदिर के पुजारी फकीरे दास की लूट के बाद हत्या कर दी गई। पिछले दिनों लखनऊ में सिलसिलेवार तीन वारदात में बमबाजी से दहशत हुई। जानकीपुरम, हसनगंज और मंडियाव में अपराधी तत्वों ने लोगों को डराने और अपना वर्चस्व जताने के लिए ये घटनाएं की।