आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत दस फरवरी से सात मार्च तक वोटिंग की जाएगी, जबकि चुनाव के नतीजे दस मार्च को आएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दस फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का तीन मार्च और सातवें चरण का सात मार्च को मतदान होगा।
पहले चरण में 58, दूसरे चरण में 55, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 54 और सातवें चरण में 57 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी।
वहीं पहले चरण के दौरान शामली, मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ में मतदान किया जाएगा।
दूसरे चरण में नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान किया जाएगा।
तीसरे चरण में- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में वोटिंग होगी।
चौथे चरण में- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा में मतदान होगा।
पांचवे चरण में- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में वोटिंग होगी।
सातवें चरण के दौरान आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में वोटिंग होगी।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है, हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने प्रचार करने के तरीकों में बदलाव किया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 15 जनवरी तक रोड यात्रा, पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल यात्रा और फिजिकल रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इस दौरान कोई भी फिजिकल रैली नहीं हो सकेगी। पार्टियां डिजिटल और वर्चुअल तरीकों से प्रचार कर सकती हैं। 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति और दिशानिर्देशों के हिसाब से चुनाव आयोग आगे निर्देश देगा।
यह भी पढ़ें- UP में सात चरणों में होंगे चुनाव, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक फेज में मतदान, दस मार्च को आएंगे नतीजे, EC ने की घोषणा
इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव कराए जाने पर आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग को संविधान से समय पर चुनाव कराने कि शक्ति मिली है। कोरोना के दौरान यह बहुत ही चुनौतिपूर्ण है और हमें ये देखना है कि कैसे चुनाव कराए जाएं। आयोग का कहना है कि नए दिशानिर्देश कोरोना के मद्देनजर चुनाव के लिए जारी किए जाएंगे। आयोग ने ये भी बताया कि बढ़ते ओमीक्रॉन मामलों के चलते स्वास्थ्य सचिव, विशेषज्ञों और सरकार के साथ कई बैठकें की गई हैं।